EXCLUSIVE: हरभजन सिंह ने अश्विन के 'चौंकाने वाले' रिटायरमेंट के पीछे की बताई यह वजह, बोले- बचे दो मैचों में निभा सकते हैं अहम भूमिका
Harbhajan Singh Exclusive Interview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रवि अश्विन ने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने अश्विन के चौकाने वाले रिटायरमेंट के पीछे की वजह बताई।
रवि अश्विन और हरभजन सिंह। (फोटो- Harbhajan Singh/Ravi Ashwn Instagram)
Harbhajan Singh Exclusive Interview: ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबले का परिणाम सामने आते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। यह झटका हार का नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के अचानक से संन्यास लेने का था। टीम इंडिया के स्टार और अनुभवी गेंदबाज रवि अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह फैंस और कई पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक चौंकाने वाला फैसला है, जिसमें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हैं। स्पोर्ट्स नाउ के साथ एक विशेष बातचीत में हरभजन ने अश्विन के संन्यास की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
ट्रॉफी के बीच में अश्विन ने लिया बड़ा फैसला
हरभजन सिंह ने कहा कि वह ऐसा देखकर बहुत हैरान हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अश्विन ने लिया इतना बड़ा फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अश्विन मेलबर्न और सिडनी में चौथे और पांचवें टेस्ट मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, क्योंकि स्पिनर आमतौर पर इन मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, उन्होंने अश्विन को टीम इंडिया के लिए एक शानदार करियर की शुभकामनाएं दीं।
भविष्य क्रिकेट के मैदान से बेहतर होगा
हरभजन ने कहा कि मैं बहुत हैरान था। मैं थोड़ा हैरान था कि इतनी बड़ी सीरीज के बीच में इतना बड़ा फैसला आया। लेकिन हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए कि उन्होंने जो भी फैसला लिया है, वह बहुत सोच-समझकर लिया होगा। वह बहुत सोच-समझकर फैसला लेने वाले क्रिकेटर हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं। उनकी उपलब्धि को सलाम करना चाहिए। उन्होंने भारत के लिए कई मैच और सीरीज जीती हैं। इसलिए, शानदार करियर के लिए बधाई और मुझे उम्मीद है कि भविष्य क्रिकेट के मैदान से बेहतर होगा। यही मेरी आपके लिए प्रार्थना है।
अश्विन के संन्यास के पीछे वजह
हरभजन सिंह ने बताया कि 2025 में जब भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगा तो वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा तरजीह दी जा सकती है। अश्विन वैसे भी हाल के दिनों में विदेशी दौरों पर ज्यादा नहीं मैच नहीं खेले हैं। इसलिए, अश्विन के संन्यास की घोषणा करने में इसकी भूमिका हो सकती है। आगे उन्होंने कहा कि जब आपको लगातार (भारत के बाहर) मौका नहीं मिलता है और आप केवल एक या दो मैच खेलते हैं। इसलिए, कभी-कभी खिलाड़ी सोचता है, 'मुझे और क्या साबित करना है ताकि मुझे लगातार बाहर खेला जाए?
यह फैसला आसान नहीं था
हरभजन ने कहा कि मैं यहां-वहां से सुन रहा हूं कि वॉशिंगटन सुंदर पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इंग्लैंड में 5 मैच हैं। वहां सिर्फ दो स्पिनर जाएंगे और वो दो स्पिनर कौन होंगे? रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन या फिर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर। हो सकता है कि खिलाड़ी के दिमाग में कई चीजें हों। हमें नहीं पता, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं... यह फैसला आसान नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंकन कर बतौर खेल पत्रकार के रूप में 10 साल देश के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। एमएस धोनी के फैन अंकन बगैर किसी विवाद के अपना काम करने में यकीन ...और देखें
Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: मुश्किल में पाकिस्तान, 61 रन के स्कोर पर गंवाया 4 विकेट
ICC Champions trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
Virat Kohli injured: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली चोटिल, रणजी ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited