हरभजन सिंह ने दी चौंकाने वाली सलाह, राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बने भारतीय टी20 टीम का कोच

Harbhajan Singh on Rahul Dravid: टीम इंडिया का आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सफर सेमीफाइनल में ही थम गया। भारत की हार के बाद टी20 टीम में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसी सिलसिले में हरभजन सिंह ने सबसे छोटे फॉर्मेट में हेड कोच बदलने की सलाह दी है।

हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत की हार ने कई सवालों को जन्म दिया है। अनेक खिलाड़ियों और कप्तान रोहित शर्मा से लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना हो रही है। कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय सेटअप में बड़ा फेरबदल करने की मांग की है, जिससे 2024 में होने वाले सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप के लिए दमदार टीम तैयार की जा सकी। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हेड कोच बदलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को टी20 सेटअप के लिए तरजीह दी जानी चाहिए।

हरभजन ने हेड कोच के अलावा टी20 टीम का कप्तान बदलने की भी बात की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार के बाद कहा कि आशीष नेहरा जैसा कोई शख्स राहुल द्रविड़ की जगह प्रभावी हो सकता है जबकि रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'टी20 में ऐसा कोच होना चाहिए, जिसने क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लिया हो। आशीष नेहरा जैसा खिलाड़ी कोच और हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए मेरी पसंद हैं।' बता दें कि नेहरा (कोच) और हार्दिक (कप्तान) की जोड़ी ने इस साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाया था।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हरभजन के विचारों से सहमति जताई है और उन्हें टीम में कई बदलाव की उम्‍मीद है। गावस्कर का मानना है कि हार्दिक भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान होंगे। गावस्‍कर ने कहा, 'कप्‍तान के रूप में पहले संस्‍करण में आईपीएल खिताब जीतने वाले हार्दिक पांड्या को अगले भारतीय कप्‍तान के रूप में चुनना चाहिए। हार्दिक निश्चित ही भविष्‍य में भारतीय कप्‍तान बनेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्‍यास लेंगे। आपको कुछ नहीं पता। खिलाड़ी इस बारे में काफी सोचेंगे। कई खिलाड़ी 30 की उम्र में हैं, जो भारतीय टी20 टीम में अपनी भूमिका के बारे में विचार करेंगे।'

End Of Feed