Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह ने बताया टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना चाहिए या नहीं

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या फिर एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। हरभजन सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

हरभजन सिंह (साभार-BCCI)

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीनों में जो सबसे बड़ी चुनौती है वह है पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025। चैंपियंस ट्रॉफी से ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या यह भी एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा या फिर टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने जाएगी। आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट भेजा है उसमें सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा भारत के सभी मैच लाहौर में रखे हैं। ऐसे में यदि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर नहीं होता है तो टीम इंडिया को लाहौर जाना पड़ेगा जिसकी संभावना न के बराबर लगती है।

क्या टीम इंडिया को जाना चाहिए पाकिस्तान?

एक आम फैन से भी यदि इस सवाल का जवाब पूछा जाए तो वह सीधे तौर पर मना कर देगा। ऐसे में भारत के पूर्व गेंदबाज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईएनएस से खास बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया और पैनेलिस्ट भारत पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, आपका उनको क्या जवाब है?

इस पर हरभजन ने कहा- भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों जाए? ये मुझे कोई बता दे। वहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उनके खुद के हालात खराब हैं, आए दिन वहां कोई न कोई वारदात होती है। मुझे नहीं लगता है कि टीम इंडिया का वहां जाना सुरक्षित है। बीसीसीआई का स्टैंड बिल्कुल सही है, खिलाड़ियों की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं हैं। मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। उसका मैं स्पोर्ट करता हूं।

(IANS इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited