हरभजन ने बताया कौन होंगे इंदौर टेस्ट में उप-कप्तान, प्लेइंग इलेवन की भी भविष्यवाणी की

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के नए उप-कप्तान को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपनी राय दी है और केएल राहुल को इससे बाहर रखा है। उनके अनुसार शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे।

हरभजन सिंह, पूर्व गेंदबाज भारत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया जब 1 मार्च को इंदौर टेस्ट में उतरेगी तो वह जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। इस मैच में जीत भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट होगा। लेकिन उससे पहले टीम को अपना उप-कप्तान चुनना है, क्योंकि बाकी दो बचे मैच के लिए सेलेक्टर ने कोई उप-कप्तान नहीं चुना है। इसकी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है।

केएल राहुल के बाद अब बाकी बचे दो टेस्ट मैच में टीम का उप-कप्तान कौन होगा, इसको लेकर पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'टीम का उप-कप्तान उस खिलाड़ी को होना चाहिए, जिसकी किसी भी परिस्थिति में प्लेइंग इलेवन में जगह बनती हो और ऐसे खिलाड़ी केवल रवींद्र जडेजा हैं। दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लिए थे और भारत की जीत के सूत्रधार बने थे। इस सीरीज में वह अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।

राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

End Of Feed