हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, बताया विराट तोड़ेंगे या नहीं; सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने विराट के 75वें शतक के बाद कहा है कि उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर की तरह है और निश्चित तौर पर वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली थी।

VIRAT AND HARBHAJAN

विराट कोहली और हरभजन सिंह

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में विराट कोहली ने 1,205 दिन के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने स्वभाव से विपरीत खेलते हुए 241 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, कोहली बाद में तेज खेले और 186 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यह उनके करियर का 75वां शतक है और वह अब केवल सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड से पीछे हैं। हालांकि, इस शतक के बाद चर्चा तेज हो गई है कि क्या 34 साल के कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे। इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ी मजेदार भविष्यवाणी की है।

100 शतकों से ज्यादा बनाएंगे विराट

हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप से बात करते हुए कहा 'यह बिल्कुल संभव है। मुझे लगता है कि वह 100 शतक से भी आगे जाएंगे। इसके लिए दो चीजें उनका सपोर्ट करती हैं। एक उनकी फिटनेस और दूसरी उनकी उम्र। वह 34 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर की तरह है। वह 75 शतक लगा चुके हैं और कम से कम 50 और लगाएंगे।

उन्होंने आगे कहा 'आपको लग रहा होगा कि मैं कुछ ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन यह निश्चितरुप से संभव है। अगर कोई ये कर सकता है तो वह विराट कोहली हैं। बाकी सब उनके पीछे हैं। उनको पता है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना है, क्योंकि क्रिकेटिंग स्किल्स भगवान की देन है। मुझे नहीं लगता है कि वह यहां रुकेंगे। उनकी बल्लेबाजी में कोई तकनीकि खराबी नहीं है और अगर होगी भी तो वह उस पर काम कर उसे ठीक कर लेंगे। ब्रेक से लौटने के बाद वह शानदार फॉर्म में हैं।

42 इनिंग के इंतजार के बाद आया टेस्ट शतक

विराट कोहली ने 27वां शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और अब 42 इनिंग के लंबे इंतजार के बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शतक निकला। उम्मीद है कि कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited