हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, बताया विराट तोड़ेंगे या नहीं; सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने विराट के 75वें शतक के बाद कहा है कि उनकी फिटनेस 24 साल के क्रिकेटर की तरह है और निश्चित तौर पर वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेली थी।

विराट कोहली और हरभजन सिंह

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच में विराट कोहली ने 1,205 दिन के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया। उन्होंने अपने स्वभाव से विपरीत खेलते हुए 241 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, कोहली बाद में तेज खेले और 186 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यह उनके करियर का 75वां शतक है और वह अब केवल सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड से पीछे हैं। हालांकि, इस शतक के बाद चर्चा तेज हो गई है कि क्या 34 साल के कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे। इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बड़ी मजेदार भविष्यवाणी की है।

End Of Feed