T20 World Cup 2024: हरभजन ने बताया क्यों सैमसन को नहीं मिल रही है प्लेइंग इलेवन में जगह

T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया के लिए दो कौन सी चीजें सकारात्मक रही हैं।

हरभजन सिंह और टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन
  • हरभजन सिंह ने गिनाया टीम इंडिया का दो पॉजिटिव
  • हार्दिक पांड्या और पंत को बताया मैच विनर

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पंड्या का उम्मीद से बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन और ऋषभ पंत का तीसरे नंबर पर बल्ले से उपयोगी योगदान टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीजों में शामिल हैं। भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की की। कनाडा के खिलाफ टीम का आखिरी मैच गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया था।

हरभजन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि हार्दिक पंड्या विकेट चटका रहे हैं। अगर आप उनके विकेटों की संख्या पर नजर डालें तो उन्होंने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।’’ विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में पंड्या का प्रदर्शन खराब था लेकिन उन्होंने अमेरिका में ग्रुप चरण के तीन मैचों में सात विकेट लेकर अच्छी वापसी की।

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं पंत

पंत दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे। उन्होंने लंबे इलाज और रिहैबिलिटेशन के बाद इस साल आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। टी20 विश्व कप में उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर 124.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये।

End Of Feed