कब तक खेलेंगे रोहित और कोहली, हरभजन के जवाब से निराश होंगे हिटमैन के फैंस
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में जब उनसे विराट और रोहित के क्रिकेट करियर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उससे शायद रोहित के फैंस निराश हो सकते हैं।



विराट कोहली और रोहित शर्मा (साभार-BCCI)
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जो उनके दिल में है वह बेधड़क उसे बोल देते हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने कहा है कि वह शायद हिटमैन के फैंस को अच्छा नहीं लगेगा। हरभजन ने पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में इस पर खुल कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हरभजन का मानना है कि विराट कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर से आसानी से तालमेल बैठा सकते हैं जबकि टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा भी आराम से अगले दो साल तक खेल सकते हैं।
विराट 5 साल तक खेल सकते हैं
हरभजन ने ‘पीटीआई-वीडियो को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘रोहित आसानी से दो साल और खेल सकते हैं। आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘ आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट है। मेरा मानना है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं।’’
जब तक फिट रहें, खेलते रहें दोनों
उन्होंने कहा, ‘‘ ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।’’ हरभजन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां टीम को इन दोनों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ लाल गेंद प्रारूप में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की ज़रूरत है। आपको सभी प्रारूपों में अनुभव की आवश्यकता है चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट। आपको आने वाली प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत है।’’
प्रदर्शन के आधार पर हो चयन
हरभजन ने साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे टीम से बाहर करना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ चयनकर्ताओं को यह देखने की जरूरत है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उसे टीम से बाहर किया जाना चाहिए, चाहे वह सीनियर हो या जूनियर।’’
हरभजन का मानना है कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक भूख है क्योंकि उन्हें खुद को स्थापित करना है।
युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मानता हूं कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक जोश और जज्बा होता है। अगर आप 15 साल तक खेलते हैं तो आपकी भूख थोड़ी कम हो जाती है। रियान पराग को मौके मिल रहे हैं और जिस तरह से यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल खेल रहे हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।’’ हरभजन ने इस मौके पर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिली 0-2 की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘ आप कुछ मैच जीतते है तो कुछ हारते भी है। यह खेल है, हर टीम को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। मैं इसमें श्रीलंका को श्रेय देना चाहूंगा वे भारत से अच्छा खेले।’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर
IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
Canada Elections: कनाडा में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज, सत्ता में बड़े परिवर्तन की संभावना
RR vs GT Dream11 Prediction: अपने घर पर गुजरात के खिलाफ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
GHKKPM BTS Video: तेजस्विनी के दर्दनाक एक्सीडेंट में जांच करने IPS बनकर आएगी सवि, रोते-बिलखते नील का बनेगी सहारा
आमिर खान की 'महाभारत' पर वी. विजयेंद्र प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे नहीं पता अब क्या...'
Exculsive: ट्रोल होने के बाद इस जापानी कान्सेप्ट को जीवन में फॉलो करते हैं बाबिल खान, मां हिम्मत बनकर खड़ी रहती है साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited