BCCI की 10 सूत्रीय नीति को हरभजन सिंह ने लिया आड़े हाथ, इसे बताया-ध्यान भटकाने वाला कदम
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई द्वारा जारी की गई 10 सूत्रीय नीति को आड़े हाथ लेते हुए इसे नई बोलत में पुरानी शराब जैसा करार दिया है। वहीं इरफान पठान ने इसे ध्यान भटकाने वाले बताया है।
हरभजन सिंह
नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की हाल ही में जारी 10 सूत्रीय नीति वास्तव में उनके खेलने के दिनों से ही लागू है और वह जानना चाहते थे कि इसमें कब और किसने बदलाव किया। हरभजन ने कहा कि ये दिशानिर्देश हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को मिली शर्मनाक हार से ध्यान भटकाने का कदम हो सकते हैं।
नई बोतल में है पुरानी शराब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के कुछ दिनों बाद बीसीसीआई ने टीम में ‘अनुशासन और एकजुटता’ को बढ़ावा देने के लिए 10-सूत्रीय फरमान जारी किया है जिसमें घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बनाने के अलावा दौरों पर परिवारों और निजी कर्मचारियों की उपस्थिति पर पांबदी लगाई गई है। इसमें श्रृंखला के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन करने से रोक भी शामिल है। हरभजन का मानना है कि ये सभी उपाय नयी बोतल में पुरानी शराब की तरह है।
पहले भी थे ऐसे नियम, किसने किए बदलाव?
हरभजन ने ‘पीटीआई’ को दिये साक्षात्कार में कहा,'मैं मीडिया में रिपोर्ट की गयी यात्रा नीति के बारे में पढ़ रहा था तो मुझे अपने खेल के दिनों से कुछ भी अलग नहीं मिला। आखिरी बार जब मैंने केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था तब भी इसी तरह के नियम थे।'
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा,'नयी 10 सूत्री नीति में कम से कम नौ चीजें तो हमारे समय थी ही। इसमें दौरे के समय परिवार की मौजूदगी, एक ही होटल में ठहरना, अभ्यास का समय, यह सब शामिल है। मेरा सवाल यह है कि जब यह सारे नियम हमारे समय में भी थे तो इसे किसने और कब बदला? इसकी जांच होनी चाहिये।'
पत्नियों की नहीं खराब क्रिकेट खेलने की वजह से मिली हार
हरभजन के भारतीय टीम के पूर्व साथी इरफान पठान ने भी इसी तरह के विचार साझा किये हैं। हरभजन कहा कि इन समय इन चीजों की जगह चर्चा केवल क्रिकेट पर ही होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा,'हम लोग मुद्दे से भटक रहे हैं। हम (ऑस्ट्रेलिया में) 1-3 से इसलिए नहीं हारे क्योंकि पत्नियां और दोस्त दो महीने से वहां थे। हम इसलिए नहीं हारे क्योंकि कोई खिलाड़ी टीम से अलग यात्रा कर रहा था। हम हारें क्योंकि हमने खराब क्रिकेट खेला। हम घरेलू मैदान पर भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। हमारी टीम में ऐसे खिलाडी शामिल थे जो बेहद ही खराब फॉर्म में थे। इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ सुधार किये जा रहे हैं? या फिर मैदान के बाहर की इन्हीं बातों पर चर्चा हो रही है।'
क्यों नियम तोड़ रहा है खिलाड़ी, होनी चाहिए जांच
भारत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हरभजन ने इसके बाद अपने खेल के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि कुछ बिंदुओं पर फिर से गौर करने की जरूरत है क्योंकि उनका उल्लंघन किया जा रहा था। मैंने कभी भी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ या अनिल कुंबले को सिर्फ इसलिए मुंबई, कोलकाता या बेंगलुरु के लिए रवाना होते नहीं देखा क्योंकि कोई मैच तीन दिन में खत्म हो गया है और अगला मुकाबला एक सप्ताह बाद है। वे सभी टीम के साथ रहते थे और एक साथ अगले मैच स्थल जाते थे। आपको खिलाड़ियों को यह बताने की ज़रूरत क्यों है कि आपको टीम बस से यात्रा करनी होगी? यह एक नियम है। अगर कोई नियम तोड़ रहा है, तो उस व्यक्ति की जांच की जानी चाहिए।'
टीम के साथ बोर्ड को रखना चाहिए अच्छे शेफ
हरभजन ने किसी विशेष खिलाड़ी या कोच के निजी दल पर रोक लगाने का समर्थन करते हुए कहा कि बीसीसीआई कुछ अच्छे बावर्ची को टीम के साथ यात्रा करने के लिए रख सकती है। उन्होंने कहा,'बीसीसीआई के पास पैसे की कमी नहीं है। आपको व्यक्तिगत बावर्ची ले जाने की आवश्यकता क्यों है। फुटबॉल विश्व कप में बड़ी टीमें अपने स्वयं के बावर्ची रखती हैं जो खिलाड़ियों की आहार आवश्यकताओं का ख्याल रखते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफान सरोज ने बताई सच्चाई
Ajit Agarkar PC: इस दिन होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने के बाद क्या बोलीं शूटर मनु भाकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited