हरभजन सिंह ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए अपनी टीम, हार्दिक सहित कई धाकड़ प्लेयर्स की हुई छुट्टी

Indian Sqaud for T20 World Cup 2024: हरभजन सिंह ने जून में वेस्टइंडीज-अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम इंडिया का ऐलान किया है।

हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCC()

मुंबई: साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम इंडिया के सदस्य रहे हरभजन सिंह ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। भज्जी ने बोल्ड डिसीजन लेते हुए टीम से मुंबई इंडियन्स की कमान संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टीम में हार्दिक की जगह बतौर ऑलराउंडर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे शिवम दुबे पर भरोसा जताया है। वहीं युवा सनसनी मयंक यादव को भी हरभजन ने अपनी टीम में जगह दी है।

हार्दिक पांड्या को नहीं दी टीम में जगह

भज्जी की टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। टीम में रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली भी होंगे। सीनियर खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह टीम में होंगे। टीम में भज्जी ने दो विकेटकीपर बल्लबाजों को टीम में जगह दी है ये प्लेयर हैं ऋषभ पंत और संजू सैमसन। केएल राहुल को भी भज्जी ने टीम में जगह नहीं दी है।

युजवेंद्र चहल को किया टीम में शामिल

विंडीज की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए भज्जी ने स्पिनर्स के रूप में टीम में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में चुना है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,आवेश खान और युवा पेसर मयंक यादव को टीम में शामिल किया है। पांचवें पेसर के रूप में टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे हैं।

End Of Feed