IPL 2024: ओपनिंग मैच से पहले हरभजन की कोहली को सलाह, सुलझानी होगी चेपॉक की गुत्थी
Harbhajan Singh Special Message to Virat Kohli: 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर एक खास सलाह दी है।
विराट कोहली और एमएस धोनी (साभार-IPL)
चेपॉक में खास नहीं कोहली का रिकॉर्ड
आईपीएल में विराट के नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके बावजूद एमए चिदंबरम स्टेडियम की चुनौती से उनका पार पाना अभी बाकी है। कोहली ने 237 आईपीएल मैच में सात शतकों के साथ 7263 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 रहा है। लेकिन चेपॉक में उनका औसत सिर्फ 30 है और स्ट्राइक रेट 111 का है।
हरभजन सिंह ने दी सलाह
कोहली की इस मैदान पर परफॉर्मेंस को लेकर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना जब इस साल आईपीएल के शुरूआती मैच में 22 मार्च को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो कोहली के लिए बेहतर बल्लेबाजी प्रयास करना निहायती जरूरी होगा। हरभजन ने कहा, ‘‘विराट के पूरे प्रदर्शन को देखें तो इस स्टेडियम में उनकी महानता कम हो गयी है। बल्लेबाजी के लिए यह स्टेडियम थोड़ा मुश्किल है, विशेषकर बतौर सलामी बल्लेबाज क्योंकि यहां अजीब तरह का उछाल होता है। ’’
उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास रविंद्र जडेजा के रूप में शानदार गेंदबाज है जो स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करता है। वह गेंद को टर्न करायेगा और इसे नीची रखेगा। यह वास्तव में मुश्किल है। ’’ बल्कि कोहली सीएसके के खिलाफ पिछली पांच पारियों में तीन बार पावरप्ले में आउट हुए हैं और हरभजन ने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका ढूंढना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह करीब 20 ओवर तक बल्लेबाजी के लिए तैयार है तो वह मैच विजयी प्रदर्शन कर सकता है। कोहली अभी तक चेपॉक पर आईपीएल शतक नहीं जड़ सके हैं। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी हरभजन ने कहा, ‘‘उनके लिए 2016 जैसा सत्र होना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर विराट रन बनाते हैं तो टीम आगे बढ़ेगी। नहीं पता कि वे कप जीतेंगे या नहीं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसमें विराट के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार शामिल हैं। मेरा मानना है कि उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है और हर कोई विराट से 2016 जैसा प्रदर्शन चाहता है। ’’कोहली ने 2016 में 16 मैच में 973 रन बनाये थे जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited