गिले-शिकवे मिटाकर एकजुट होकर खेलें रोहित-हार्दिक, T20 वर्ल्ड कप से पहले हरभजन ने की विशेष मांग

Harbhajan Singh advice to Rohit Sharma Hardik pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और हार्दिक पांड्या उप-कप्तान हैं। ऐसे में हरभजन सिंह ने विश्वकप में दोनों खिलाड़ियों से एकजुट होकर देश के लिए खेलने की मांग की है।

रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (फोटो- BCCI/IPL)

Harbhajan Singh advice to Rohit Sharma Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अंत हो चुका है और सारी टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। आईपीएल में कई भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल रहे थे और एक दूसरे के विरोधी थे। टूर्नामेंट के दौरान कई प्लेयर्स के बीच मनमुटाव भी देखने को मिला था हालांकि अब विश्वकप में सारी टीम को एकसाथ मिलकर खेलना है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इसे लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या से विशेष मांग की है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी। ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा हार्दिक को कप्तानी सौंपे जाने को लेकर खुश नहीं थे। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित कप्तान हैं और हार्दिक उप-कप्तान हैं। ऐसे में विश्वकप में भारतीय टीम में मनमुटाव नहीं दिखे इसे लेकर हरभजन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया है।

एक साथ आकर खेले रोहित-हार्दिक- हरभजन

हरभजन सिंह ने पीटीआई से कहा है कि ' जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं तो सबसे बड़ी चीज जो आप करते हैं वह है देश का प्रतिनिधित्व करना। इसलिए मेरा मानना है कि उन दोनों को और कई अन्य जो अलग-अलग टीमों में खेल चुके हैं, उन्हें देश के लिए कुछ खास करने के लिए एक साथ आना होगा और निश्चित रूप से यह उनके लिए आईपीएल से परे देखने का समय है क्योंकि यह एक बड़ी चीज है।'

End Of Feed