हरभजन ने मांगी माफी, WCL जीतने के बाद शेयर किए गए वीडियो पर पैरा एथलीट ने उठाया था सवाल

हरभजन सिंह ने WCL 2024 के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो को लेकर पैरा एथलीट मानसी जोशी ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इन स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा जिम्मेदारी की अपेक्षा की थी। अब हरभजन ने इस पूरे मुद्दे पर माफी मांग ली।

हरभजन सिंह (साभार-X)

इंडिया चैंपियंस ने हाल ही में पाकिस्तान को हराकर WCL 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लंगड़ा कर चलते हुए दिख रहे थे। दरअसल उन लोगों की मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। वह बस यह दिखाना चाहते थे कि लगातार 15 दिन तक खेलने के बाद उनका शरीर कैसा महसूस कर रहा है, लेकिन इस वीडियो पर एक पैरा एथलीट मानसी जोशी ने ऐतराज जताया था।

उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि स्टार खिलाड़ियों से इस तरह के व्यव्हार की अपेक्षा नहीं थी। उन्हें थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी और किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए था।

अब हरभजन ने मांगी माफी

इस पूरे मुद्दे पर अब हरभजन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी मंशा किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। हमने वीडियो में बस यह दिखाने की कोशिश की थी कि लगातार 15 दिन खेलने के बाद हम लोगों का शरीर कैसा महसूस कर रहा है।

End Of Feed