T20 World Cup: धमाकेदार पारी खेलकर भी अनचाहे क्लब में शामिल हुए हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलने के बावजूद हार्दिक पांड्या का नाम एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गया।
Hardik-Pandya-
एडिलेड: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 33 गेंद में 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 190.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े।
63 रन बनाने के बाद हार्दिक भारतीयपारी की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने की कोशिश में हार्दिक हिट विकेट हो गए। बैकफुट में जाकर पुल शॉट खेलने गए हार्दिक ने बेहतरी शॉट जड़ा और उसे चौके के लिए मिड विकेट की दिशा में भेजा लेकिन उससे पहले उनका पिछला पैर स्टंप्स पर जा लगा। इस तरह एक धमाकेदार पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
टी20 विश्व कप इतिहास में हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी कीनिया के बल्लेबाज डेविड ओबोया थे। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खाता खोले बगैर हिट विकेट हो गए थे। इसते बाद साल 2021 में बांग्लादेश के नसुम अहमद भी खाता खोले बगैर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हिट विकेट हुए थे। ऐसे में अब हार्दिक भी इस अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। बस फर्क इतना है कि उनके खाते में अर्धशतक दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited