IND vs AUS 1st ODI: भारत के 27वें वनडे कप्तान बने हार्दिक पांड्या, पहले टॉस के बाद दिया ये बयान
Hardik Pandya statement after winning toss, IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या पहली बार इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं। पांड्या ने वनडे कप्तान के रूप में अपना पहला टॉस जीता।
हार्दिक पांड्या (AP)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच- मुंबई
- हार्दिक पांड्या बने भारत के 27वें वनडे कप्तान
- टॉस के बाद पांड्या ने बताई मैैदान की स्थिति
IND vs AUS 1st ODI, Toss Result: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांंड्या के हाथों में है। हार्दिक पांड्या ने टी20 में तो कप्तानी की है लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। वो भारत के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले 27वें खिलाड़ी बन गए हैं और कपिल, धोनी, कोहली जैसे धुरंधरों की सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने वनडे कप्तानी करियर का पहला टॉस भी जीत लिया है।
IND vs AUS 1st ODI LIVE SCORE: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का ताजा स्कोर यहां क्लिक करके देखें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वनडे कप्तान के रूप में पहला टॉस जीतने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आई। टॉस के बाद पांड्या ने कहा, "ओस इस मैदान पर अहम किरदार निभा सकती है। लेकिन हम पहले बल्लेबाजी कई बार करते आए हैं इसलिए इस बार लक्ष्य का पीछा करते हुए खुद को चुनौती देने का प्रयास करेंगे।"
इस मैच की LIVE STREAMING कहां और कैसे देखें, यहां क्लिक करके जानिए
हार्दिक पांड्या ने बताया कि वो एक कलाई के स्पिनर-कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरने जा रहे हैं जबकि टीम में रविन्द्र जडेजा भी स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में मौजूद रहेंगे जिन्होंने हाल में टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के तेज गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या के साथ-साथ विशेषज्ञ पेसर के रूप में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है।
पहले वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
भारतः हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलियाः स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
'अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है..' दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद इमोशनल हुए ऋषभ पंत
SA vs SL 1st Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
सचिन और विराट की विरासत को आगे बढ़ा सकता है ये खिलाड़ी, ग्रेग चैपल ने की बड़ी भविष्यवाणी
EXPLAINED: आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों खर्च करने वाली टीमें खुद कैसे करती है बंपर कमाई?
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs ZIM 2nd ODI: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited