संजू सैमसन को नहीं खिलाने पर हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्‍पी, आलोचनाओं का दिया तगड़ा जवाब

Hardik Pandya on Sanju Samson: भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं देने पर आखिरकार अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो संजू सैमसन को मौका नहीं देने पर हो रही आलोचनाओं की परवाह नहीं कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं संजू सैमसन
  • हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को शामिल नहीं करने पर चुप्‍पी तोड़ी है

नेपियर: भारतीय (India Cricket team) टी20 टीम के कप्‍तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उमरान मलिक (Umran Malik) को प्‍लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर हो रही आलोचनाओं की वो परवाह नहीं कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

माउंट मॉनगनुई और नेपियर में हुए दो मुकाबलों में भारत ने केवल एक बदलाव किया, जहां वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जगह हर्षल पटेल (Harshal Patel) को शामिल किया गया। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो छोटी सीरीज में बदलाव में विश्‍वास नहीं रखते हैं।

संबंधित खबरें

पांड्या ने कहा, 'बाहर से लोग जो बोल रहे हैं, वो इस स्‍तर पर मायने नहीं रखता है। सबसे पहली बात, यह मेरी टीम है। कोच और मैं वो टीम चुनते हैं, जो सही लगती है। काफी समय है, हर किसी को मौका मिलेगा। जब एक को मौका मिलेगा तो उसे ज्‍यादा वक्‍त दिया जाएगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed