IND vs WI 4th T20I: टीम इंडिया की सीरीज में बराबरी के बाद हार्दिक पांड्या ने भरी जीत की हुंकार

वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर सीरीज के चौथे टी20 में 9 विकेट के अंतर से जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिताबी जीत की हुंकार भरी है।

हार्दिक पांड्या

लॉडरहिल: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज को अमेरिका के लॉडरहिल में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद निर्णायक मुकाबले तक पहुंचने में सफल रही है। शनिवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 179 रन के लक्ष्य को सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

गेंदबाज जिताते हैं मैच, रविवार को भी करना होगा ऐसा प्रदर्शन

संबंधित खबरें

चौथे टी20 में जीत के बाद हार्दिक ने निर्णायक मुकाबले में जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि आखिरी मुकाबले में भी टीम के बल्लेबाजों को इसी तरह से जिम्मेदारी उठाकर गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। भारतीय कप्तान ने कहा,'आगे बढ़ते हुए हमें बल्लेबाजी समूह के रूप में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और गेंदबाजों का समर्थन करना होगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि गेंदबाज मैच जिताते हैं। यशस्वी और शुभमन आज शानदार थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed