बड़ी खबरः हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है वनडे और टी20 की कप्तानी- रिपोर्ट

Hardik Pandya could be made new ODI and T20I captain: बीसीसीआई की आज हुई एक अहम बैठक से कुछ बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इनमें सबसे बड़ी खबर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर है। खबरों के मुताबिक अब पांड्या को जल्द ही वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

हार्दिक पांड्या (BCCI)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल बैठक
  • बैठक में कई बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
  • हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है नया वनडे-टी20 कप्तानः रिपोर्ट

BCCI Apex Council Meeting: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एपेक्स काउंसिल की बैठक में आज खबरों के मुताबिक कई अहम चीजों को लेकर चर्चा हुई। ताजा खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने कुछ बड़े फैसले भी लिए हैं। शीर्ष सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जो सबसे बड़ी चर्चा हुई है, वो है भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर।

खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या को भारतीय वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वो सीमित ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकते हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा कप्तानी करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा ये भी तय हुआ है कि हार्दिक पांड्या को A कैटेगरी (5 करोड़) में प्रमोट किया जा सकता है।

इसके अलावा कुछ अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की गई है और जल्द ही इनको अमल में भी लाया जा सकता है। खबरों के मुताबिक Byju's मार्च 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर बना रह सकता है।

End Of Feed