IND vs IRE: 13 गेंद 3 विकेट, पहले ही मैच में फॉर्म में लौटे उप-कप्तान हार्दिक पांड्या

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या फॉर्म में लौट आए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की जिसका नतीजा रहा कि आयरलैंड की टीम 100 रन के भीतर ढेर हो गई।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

हार्दिक पांड्या (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-आयरलैंड का मुकाबला
  • फॉर्म में लौटे टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या
  • 100 रन भी नहीं बना पाई आयरलैंड की टीम
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। खासतौर से उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के फैंस की आधी चिंता दूर कर दी। आईपीएल में अपने फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी की और आइरिश बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया।

13 गेंद में झटके 3 विकेट

हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद के भीतर 3 विकेट झटकर आयरलैंड के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने अपना पहला ओवर पावरप्ले के बाद डाला। हार्दिक ने अपने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर लॉर्कन टकर को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने दूसरे ओवर के आखिरी गेंद पर कर्टिस कैंफर को पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मार्क अडेयर को आउट कर तीसरी सफलता हासिल की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

हार्दिक का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। हार्दिक अगर 4 ओवर की गेंदबाजी करेंगे और वो भी इस लय में तो टीम इंडिया को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने की आजादी मिल जाएगी। बड़ी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के लिए यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। इससे पहले वॉर्म-अप मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया था। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया था।
हार्दिक पांड्या की इस स्पेल का ही नतीजा था कि आयरलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। आयरलैंड 16 ओवर में 96 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मुकाबले में हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited