मुंबई इंडियंस के फैंस को IPL 2025 से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने दी अच्छी खबर

Hardik Pandya On MI IPL 2025 Squad: मुंबई इंडियंस का पिछले आईपीएल सीजन में बहुत बुरा हाल हुआ था ऊपर से टीम में मतभेद की खबरें और ना जाने किन-किन चीजों ने टीम का संतुलन बिगाड़ दिया था। हालांकि इस बार आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने गजब की बोलियां लगाईं और बेहतर टीम तैयार की। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसी से जुड़ा एक खास बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या (MI/Instagram)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग)
  • मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर
  • टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

Mumbai Indians (MI) IPL 2025: मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी नीलामी में उनके लिए जिस तरह से चीजें हुईं उस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का ‘सही मिश्रण’ ढूंढ लिया है। स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने कहा कि उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण रखने की स्पष्ट योजना थी।

पंड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए मुंबई इंडियन्स के वीडियो में कहा, "मैं टेबल (बोली लगाने वाले लोग) के संपर्क में था कि हम किसके लिए बोली लगाने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि हमने नीलामी में काफी अच्छा किया और टीम अच्छी दिख रही है।" उन्होंने कहा, "हमने सही मिश्रण ढूंढ लिया है। हमारे पास बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) वापस आया है, दीपक चाहर भी है और साथ ही बिल जैक्स, रोबिन मिंज और रिकेलटन जैसे युवा खिलाड़ी हैं।"

पंड्या ने कहा, "इसलिए मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया। हमने सभी विभागों पर ध्यान दिया है।" पंड्या ने स्वीकार किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया रोमांचक है लेकिन भावनाओं को काबू में रखना महत्वपूर्ण है, विशेषकर उस विशेष खिलाड़ी के लिए जाते समय जिसकी टीम को सख्त जरूरत है।

End Of Feed