शेन वॉटसन ने कहा, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी में है अकेले टी20 विश्व कप जिताने का माद्दा

टीम इंडिया टी20 विश्व कप में 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन का मानना है कि एक खिलाड़ी में भारत को अकेले दम पर विश्व कप खिताब जिताने का माद्दा है।

Shane-Watson
सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए गुरुवार को मेलबर्न पहुंच चुकी है। भारतीय टीम को एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद टूर्नामेंट से पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
संबंधित खबरें

भारत को अकेले टी20 वर्ल्ड कप दिला सकते हैं पांड्या

टीम इंडिया को इस बार भी खिताबी जीत का दावेदार बताया जा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन ने हार्दिक पांड्या को मैच विनर बताते हुए कहा है कि भारत का ये स्टार ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में है और वो अकेला ही भारतीय टीम को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाने की काबीलियत रखता है।
संबंधित खबरें
साल 2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तान में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से अबतक टीम इंडिया की खिताबी झोली खाली है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे आठवें टी20 विश्व कप में भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने की पुरजोर कोशिश करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed