तलाक की खबरों के बीच अमेरिका पहुंचे Hardik Pandya, टीम के साथ शुरू की मिशन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी
Hardik Pandya joins team india: भारतीय टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अमेरिका पहुंच गए् हैं। उप-कप्तान ने टीम के साथ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है जो कि टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 2023 वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 (फोटो- Instagram)
Hardik Pandya joins team india: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अमेरिका पहुंच गए् हैं। उप-कप्तान ने टीम के साथ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है जो कि टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 2023 वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में वह अपने बॉलिंग मार्क पर फिसल गए थे और उनका टखना मुड़ गया था। वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में नहीं खेले और हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने वापसी की।
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेक्टिस करते हुए फोटो शेयर की है इसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी प्रेक्टिस किट में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा है कि 'राष्ट्रीय ड्यूटी पर' इससे साफ है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2023 में सफर कुछ खास नहीं रहा। वे कप्तान के रुप में टीम को केवल 3 मैच जीता पाए और उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले। ऐसे में वे वापसी करना चाहेंगे।
खराब समय से गुजर रहे हार्दिक
बता दें कि हार्दिक का समय फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनका आईपीएल में प्रदर्शन तो खराब रहा ही साथ ही उनकी निजी जिंदगी में भी परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिपोर्ट्स में उनकी और पत्नी नताशा के बीच मनमुटाव की खबरें हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का तो ये भी मानना है कि इन दोनों का तलाक हो गया है। इस पर हार्दिक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क के स्टेडियम में खेलना है। वही पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। वही भारत को अपने अगले दो मैच अमेरिका , कनाडा के खिलाफ 12 और 15 जून को खेलना है। इसके बाद टीम सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड (Team india t20 world cup squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited