तलाक की खबरों के बीच अमेरिका पहुंचे Hardik Pandya, टीम के साथ शुरू की मिशन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

Hardik Pandya joins team india: भारतीय टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अमेरिका पहुंच गए् हैं। उप-कप्तान ने टीम के साथ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है जो कि टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 2023 वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे।

हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 (फोटो- Instagram)

Hardik Pandya joins team india: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अमेरिका पहुंच गए् हैं। उप-कप्तान ने टीम के साथ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है जो कि टीम के लिए एक अच्छी खबर है। 2023 वनडे विश्व कप में चोटिल होने के बाद हार्दिक पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में वह अपने बॉलिंग मार्क पर फिसल गए थे और उनका टखना मुड़ गया था। वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में नहीं खेले और हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने वापसी की।

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेक्टिस करते हुए फोटो शेयर की है इसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी प्रेक्टिस किट में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा है कि 'राष्ट्रीय ड्यूटी पर' इससे साफ है कि वे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2023 में सफर कुछ खास नहीं रहा। वे कप्तान के रुप में टीम को केवल 3 मैच जीता पाए और उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले। ऐसे में वे वापसी करना चाहेंगे।

खराब समय से गुजर रहे हार्दिक

बता दें कि हार्दिक का समय फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनका आईपीएल में प्रदर्शन तो खराब रहा ही साथ ही उनकी निजी जिंदगी में भी परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिपोर्ट्स में उनकी और पत्नी नताशा के बीच मनमुटाव की खबरें हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का तो ये भी मानना है कि इन दोनों का तलाक हो गया है। इस पर हार्दिक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

End Of Feed