Hardik Pandya :आईपीएल से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं हार्दिक, सामने आया बड़ा अपडेट
Hardik Pandya injury update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए अनुभवी खिलाड़ी की आईपीएल से पहले वापसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने पीटीआई से कहा कि हार्दिक पांड्या भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज का आयोजन जनवरी में किया जाने वाला है। ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की आखिरी श्रृंखला हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव कर रहे कप्तानी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे। अगर रोहित अगला विश्वकप नहीं खेलते हैं तो ये माना जा रहा था कि हार्दिक को ही कमान मिलेगी। लेकिन उनकी चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी। उनकी जगह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की। टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से जीत ली। भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है। इसमें भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के ही हाथों में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited