हार्दिक पंड्या की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, विश्वकप के बाद अब इस दौरे से भी हो सकते हैं बाहर

Hardik Pandya fitness update: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या विश्वकप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।

Hardik Pandya fitness update: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल हार्दिक को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। उनका पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा था लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पूरे दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टखने की चोट के कारण पंड्या कम से कम अगले दो महीने तक बाहर रहेंगे। मेडिकल टीम ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि पंड्या को सर्जरी की जरूरत है या नहीं। अगर हार्दिक को सर्जरी की जरूरत पड़ती है तो वे 5-6 महीने तक बाहर हो सकते हैं जो कि टीम के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है।

वर्ल्ड कप से अचानक बाहर हो गए थे हार्दिक

End Of Feed