हार्दिक पांड्या नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर, इस तकलीफ से जूझ रहे हैं
Hardik Pandya likely to miss match against Netherlands: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या एक तकलीफ से जूझे, जिसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है।
हार्दिक पांड्या
- भारत और नीदरलैंड्स के बीच गुरुवार को खेला जाएगा मुकाबला
- हार्दिक पांड्या नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं
- पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय पांड्या को मांसपेशियों में खिंचाव की तकलीफ हुई थी
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की और पाकिस्तान को हराकर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली शिकस्त का बदला ले लिया। विराट कोहली भारतीय टीम की जीत के नायक रहे, जिन्होंने शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। मगर हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से हम भूमिका निभाई। हालांकि, भारतीय ऑलराउंडर को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है। हार्दिक पांड्या इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वैकल्पिक अभ्यास किया, लेकिन हार्दिक पांड्या इसमें शामिल नहीं हुए।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआत में कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए थे, लेकिन बाद में उनकी लय खोती हुई नजर आई क्योंकि वो मांसपेशियों में खिंचाव से जूझते दिख रहे थे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन ऑलराउंडर की फिटनेस पर बारीकी से निगाह रख रहा है और उन्होंने ही पांड्या के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था। हालांकि, इससे यह साबित नहीं होता कि पांड्या अगले मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि लगभग सभी गेंदबाजों ने आराम किया।
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले गेंदबाजी से अपना कमाल बिखेरा था। पांड्या ने पारी के 14वें ओवर में शादाब खान और हैदर अली को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद नवाज को अपना तीसरा शिकार बनाया था। हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर आए, तब भारतीय टीम 31 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
तब हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत की वापसी कराते हुए मुकाबला रोमांचक बनाया। पांड्या ने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट किया था। भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को मात दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited