IND vs SL: रोहित की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं वनडे और टी20 कप्तान
Team india captain: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस श्रृंखला में रोहित शर्मा के उपलब्ध रहने की संभावना कम है ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक टी20 में और केएल राहुल को वनडे में कमान सौंपी जा सकती है।
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या केएल राहुल (फोटो- ICC/X)
Team india captain: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से टी20 और वनडे मैच खेलने वाली है। इस श्रृंखला में वर्ल्ड कप के कई सितारे वापिस आने वाले हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद खेली जाने वाली पहली बड़ी टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालने वाले हैं। वे टीम के अगले टी20 कप्तान भी हो सकते हैं।
टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला में रोहित कोहली और बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में हिटमैन की गैरमौजूदगी में कौन कप्तान होगा इसे लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही है। हालांकि टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का कार्यक्रम (IND vs SL T20 Schedule)पहला टी20 मैच – 27 जुलाई
दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई
तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का कार्यक्रम (IND vs SL ODI Schedule)
पहला वनडे मैच – 2 अगस्त
दूसरा वनडे मैच – 4 अगस्त
तीसरा वनडे मैच – 7 अगस्त
विराट और बुमराह का भी खेलना मुश्किलश्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा चेज मास्टर विराट कोहली और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इनकी गैर मौजूदगी में रियान पराग जैसे प्लेयर्स को पहली बार वनडे में मौका दिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते खेल रुका, देखें ब्रिसबेन के मौसम का हर अपडेट
ZIM vs AFG 3rd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
EXPLAINED: बारिश के चलते रद्द हुआ गाबा टेस्ट तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया ? जानें समीकरण
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited