चोटिल पंड्या NZ के खिलाफ मैच से बाहरः कप्तान रोहित के बयान के बाद आया यह बड़ा अपडेट
Hardik Pandya Injury Latest Update: दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में 19 अक्टूबर, 2023 को भारत को शुरू में ही करारा झटका तब लगा था, जब अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे।
Hardik Pandya Injury Latest Update: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है। मगर इस मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चोटिल हुए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं होंगे।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,‘‘ टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बाएं टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे है। वह धर्मशाला नहीं जाएंगे और अब सीधे लखनऊ जाएंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है।’’
अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर में इससे पहले बीसीसीआई के ऑफीशियल के हवाले से बताया गया था- वह बेंगलुरु जाएंगे, जहां उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया। ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी। वैसे, वह अगला गेम मिस करेंगे।
हालांकि, विश्व कप टीम में चोटिल हार्दिक की जगह लेने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। वैसे इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था, "पंड्या को थोड़ी तकलीफ हुई है, पर चिंता की कोई बात नहीं है। हम देखेंगे कि वह अगली सुबह कैसी परफॉर्मेंस देंगे। उसी के हिसाब से प्लानिंग की जाएगी।"
दरअसल, गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा था। पंड्या अपना पहला ओवर डालते समय टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी।
पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पुष्टि की कि पंड्या बाकी मैच के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे। वैसे, इसके कुछ देर बाद बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘‘पंड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
SMAT 2024: 26.75 करोड़ में बिकने के बाद श्रेयस अय्यर ने मचाया महाराष्ट्र के खिलाफ धमाल, रहाणे भी चमके
Junior Asia Cup Hockey: डिफेंडिंग चैंपियन भारत की धमाकेदार शुरुआत, थाइलैंड को दी करारी मात
आईपीएल पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI, PBKS Playing 11 2025: पहली खिताबी जीत का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स की नए सीजन में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेगा 30 साल का ऑलराउंडर, धाकड़ प्लेयर है चोटिल
आईपीएल मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग XI, MI Playing 11 2025: मुंबई इंडियन्स की आईपीएल 2025 में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited