ऋषभ पंत के एक्सीडेंट और टीम इंडिया में गैरमौजूदगी पर नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

Indian T20 Captain Hardik Pandya on Rishabh Pant: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरकार ऋषभ पंत को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पांड्या ने पंत के कार एक्सीडेंट और टीम में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या का ऋषभ पंत पर बयान (AP)

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से भारतीय टीम के संतुलन पर भारी प्रभाव डालेगी लेकिन टी20 प्रारूप में भारत के नये कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय अपने साथी खिलाड़ी के ‘शीघ्र स्वस्थ होने’ की कामना कर रहे हैं। पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे । उन्हें हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे। जब हार्दिक से पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है। हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए।’’

हार्दिक ने टीम में पंत के महत्व पर कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाडी है लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है। अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है। उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते है।’’

End Of Feed