'मुझे यकीन है कि सेलेक्टर और कप्तान की नजर उस पर है': पांड्या ने जमकर की इस खिलाड़ी की तारीफ

Hardik Pandya praises Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व अपने स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। पांड्या के मुताबिक सूर्या ने करियर देर से शुरू किया और वो उनके टेस्ट क्रिकेट में खेलने का समर्थन करते हैं।

हार्दिक पांड्या (AP)

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिछले साल सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने का सोमवार को यहां समर्थन किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले हार्दिक ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप के उपकप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि सूर्यकुमार खेल के तीनों प्रारूप में टीम के अहम सदस्य हो सकते है।
सूर्यकुमार ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने का इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वह देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का हमेशा सपना देखते रहे है। वह उन गिने-चुने मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने लगभग तीन वर्षों के बाद पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए 80 गेंदों पर 90 रन की मनोरंजक पारी खेली थी।
End Of Feed