RR vs MI: लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कहां हो गई चूक

RR vs MI: मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। वानखेड़ें में खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हार के बाद उन्होंने बताया कि उनकी टीम कहां जीत दर्ज करने में पीछे रह गई।

MI VS RR MATCH, HARDIK PANDYA

मुंबई और राजस्थान का मैच (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • मुंबई और राजस्थान का मैच
  • हार्दिक पांड्या ने बताया कहां हुई चूक
  • प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे मुंबई

RR vs MI: आईपीएल 2024 में मुंबई का खराब प्रदर्शन जारी है। वानखेड़े में खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में भी मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन ही बना पाई। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 34 रन जबकि तिलक वर्मा ने 32 रन की पारी खेली।

दोनों ने 5वें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। रोहित सहित मुंबई के 3 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। यह मुंबई की इस सीजन लगातार तीसरी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इससे पहले मुंबई को ओपनिंग मैच में गुजरात से जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

लगातार तीसरी हार पर क्या बोले हार्दिक?

बतौर कप्तान लगातार तीसरी हार झेलने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि यह मुश्किल रात थी, हमने उस तरह से शुरुआत नहीं की जैसे हमें करनी चाहिए थी। हम 150-160 रन के आसपास पहुंचने की अच्छी स्थिति में थे, लेकिन मेरे विकेट ने खेल बिगाड़ दिया। हार्दिक ने पिच को लेकर कहा कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि यह गेंदबाजों की मददगार होगी। लेकिन कभी-कभी ऐसा करना भी ठीक होता है। आप हमेशा बल्लेबाजों के मुफीद पिच नहीं बना सकते हैं। हमारा मानना है कि एक टीम के रूप में, हम बहुत बेहतर कर सकते हैं, लेकिन हमें थोड़ा अधिक अनुशासित होने और बहुत अधिक साहस दिखाने की आवश्यकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited