IND vs WI: हार्दिक ने बल्लेबाजों पर फोड़ा लगातार दूसरी हार का ठीकरा

IND vs WI: टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लगातार दूसरी हार के बाद बल्लेबाजों को आड़े हाथो लिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि हमें 160 प्लस का स्कोर बनाना चाहिए था। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजों को नसीहत देते हुए लिखा कि उन्हें आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी।

हार्दिक पांड्या (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या ने फोड़ा बल्लेबाजों पर ठीकरा
  • सीरीज में 0-2 से पीछे है टीम इंडिया
  • तीसरा मुकाबला इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा।

गयाना में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन आखिरकार बाजी वेस्टइंडीज ने मारी और 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य था, जो उसने 8 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। पहले पूरन के विस्फोटक 40 गेंद में 67 रन की पारी और बाद में अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ के बीच 9वें विकेट के लिए हुई 26 रन की अजेय साझेदारी ने टीम इंडिया के जबड़े से यह जीत छीन ली। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ बैक टू बैक टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल की।

हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान?

वेस्टइंडीज से लगातार दूसरा मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने इसका जिम्मेदार खराब बल्लेबाजी को बताया। उन्होंने कहा 'ईमानदारी से कहूं तो हमारी बल्लेबाजी ठीक नहीं रही। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। 160+ या 170 एक अच्छा टोटल होता। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। 2 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की, उसने हमसे मैच छीन लिया। टॉप के 7 बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी।

End Of Feed