IND vs WI: जीत से गदगद हार्दिक ने खोला राज, पूरन के लिए की थी खास तैयारी
टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के 83 और तिलक वर्मा की 49 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्या और तिलक की तारीफ की।
हार्दिक पांड्या (साभार-AP)
- भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
- 5 मैच की सीरीज में की वापसी
- हार्दिक ने की सूर्या और तिलक की तारीफ
सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। लंबे वक्त बाद सूर्या इस मैच में अपने पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने 44 गेंद में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया। तिलक ने 37 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 159 रन पर रोक दिया।
जीत के बाद क्या बोले हार्दिक?
सीरीज में वापसी करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नजर आए। उन्होंने कहा 'महत्वपूर्ण जीत है। हमने बाकी बचे मैच को लेकर योजना बनाई थी कि ये मुकाबले रोमांचक होंगे। हम ऐसे करो या मरो मैच के लिए हमेशा तैयार हैं।
निकोलस पूरन को लेकर खास योजना
दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पूरन को लेकर हार्दिक ने कहा 'उनको लेकर हम लोगों ने एक खास योजना बनाई थी कि अगर वो हिट करेंगे तो उन्हें ऐसा करने देंगे। मुझे इस तरह की प्रतिस्पर्धा में आनंद आता है। सूर्या और तिलक की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह जब कोई बल्लेबाज जिम्मेदारी लेता है तो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ती। सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited