IND vs WI: जीत से गदगद हार्दिक ने खोला राज, पूरन के लिए की थी खास तैयारी

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के 83 और तिलक वर्मा की 49 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्या और तिलक की तारीफ की।

हार्दिक पांड्या (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
  • 5 मैच की सीरीज में की वापसी
  • हार्दिक ने की सूर्या और तिलक की तारीफ

सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। लंबे वक्त बाद सूर्या इस मैच में अपने पुराने रंग में नजर आए। उन्होंने 44 गेंद में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया। तिलक ने 37 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने खासतौर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 159 रन पर रोक दिया।

जीत के बाद क्या बोले हार्दिक?

सीरीज में वापसी करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या खुश नजर आए। उन्होंने कहा 'महत्वपूर्ण जीत है। हमने बाकी बचे मैच को लेकर योजना बनाई थी कि ये मुकाबले रोमांचक होंगे। हम ऐसे करो या मरो मैच के लिए हमेशा तैयार हैं।

End Of Feed