IND vs ENG: तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने बताया क्या है उनका पहला प्यार, फैंस को खुशी देने में आता है आनंद (वीडियो)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में बल्ले से धूम मचाने वाले हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक क्रिकेट के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाना बेहद पसंद है।

हार्दिक पांड्या (साभार-X)
IND vs ENG: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को खेल के दोनों पहलुओं में महारत हासिल है लेकिन वह बल्लेबाजी की सफलता को अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि जब भी वह बड़ा स्कोर बनाकर जीत में योगदान देते है तो यह उनके लिए किसी ‘अद्भुत’ एहसास की तरह होता है। पांड्याने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्ले से एक और प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 53 रन की पारी खेली। वह इस मैच में शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
उनकी अर्धशतकीय पारी से भारत 15 रन से मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पांड्याने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी मेरी पहली पसंद है या मेरे दिल के अधिक करीब है। यह मेरे लिए काफी संतुष्ट करने वाला दिन रहा। इस तरह का योगदान सोने से पहले मुझे एक अद्भुत एहसास देता है और उसके बाद मुझे हमेशा अच्छी नींद आती है।’’
पांड्याने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है और वह बाकी सभी चीजों पर इसे प्राथमिकता देते हैं। पांड्याने कहा, ‘‘ मैं इस खेल को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। यह मेरा जीवन रहा है, यह मेरी प्राथमिकता रही है, यह मेरा पहला प्यार रहा है। खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता है, इसमें आपको मेहनत का फल मिलता है।’’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लेकर भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप दिलाने वाले पांड्याने कहा, ‘‘ खेल ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे खेल के प्रति बहुत ईमानदार और बहुत वफादार बनना होगा।’’ इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि उनके प्रशंसक उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है और वह उन्हें यथासंभव खुशी देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो प्रशंसकों के लिए खेलता है। प्रशंसको की मौजूदगी और उनके नारे से इससे मुझे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है। मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ पांड्या के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप जीतना किसी सपने के सच होने जैसा था। वैश्विक सफलता के बाद पंडया के लिए चीजें काफी बदल गई हैं। पांड्या ने कहा, ‘‘विश्व कप के बाद बहुत सी चीजें बदल गई हैं। मुझे वास्तव में दर्शकों का मनोरंजन करना और यह सुनिश्चित करना पसंद है कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है वह सार्थक हो।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Rachin Ravindra Century: लाहौर में गरजा शतकवीर रचिन रवींद्र का बल्ला, चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, NZ vs SA Champions Trophy Semi Final LIVE: शतकवीर रचिन रवींद्र बने रबाडा का शिकार, विलियमसन भी शतक की ओर बढ़ाए कदम, न्यूजीलैंड का लाइव स्कोर 33.3 ओवर 212/2 रन

Sharath Kamal Retirement: दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

वनडे से जाते-जाते टीम इंडिया के सपोर्ट में बड़ी बात कह गए स्टीव स्मिथ

IND vs AUS: सेमीफाइनल में रॉकेट थ्रो का श्रेयस अय्यर को मिला इनाम, दिग्गज ने सौंपा खास मेडल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited