World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया अपडेट, जानिए किस मैच में करेंगे वापसी
विश्व कप के बीच चोटिल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर नया अपडेट आया है। जानिए कैसा है हार्दिक का हाल और कब करेंगे टीम में वापसी?
चोटिल हार्दिक पांड्या
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से ठीक पहले एक अच्छी खबर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर आई है। हार्दिक की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और वो जल्दी ही टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे। हार्दिक ने एनसीए में रिहैब के दौरान बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। जल्दी ही वो गेंदबाजी भी शुरू कर देंगे।
हार्दिक ने शुरू किया बल्लेबाजी का अभ्यास
एनसीए के सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने बेंगलुरू में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। शुक्रवार को हार्दिक ने 10 मिनट इंडोर नेट्स में नॉकिंग की थी। इसके बाद आज उन्होंने बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। उन्होंने नेट पेस बॉलर्स की गेंदों पर 30-40 मिनट अभ्यास किया। वो गेंदबाजी का अभ्यास रविवार को शुरू करेंगे। उनकी चोट की सूजन में भी कमी आई है।
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में करेंगे वापसी
ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं। ये मुकाबला भारत का आखिरी और विश्व कप का आखिरी लीग मैच होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच बाकी रह जाएंगे। अगले तीन मैच में भी हार्दिक भारतीय एकादश में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने टीम को संतुलित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वो चोट से उबर रहे हैं। भारतीय टीम को अबतक उनकी कमी नहीं खली है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले नीदरलैंड के खिलाफ हार्दिक को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। नॉकआउट मुकाबलों में हार्दिक टीम के लिए बेहद अहम होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंकन कर बतौर खेल पत्रकार के रूप में 10 साल देश के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। एमएस धोनी के फ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited