IND vs SL 1st T20I: हार्दिक ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, बताया-अक्षर से क्यों कराई आखिरी ओवर में गेंदबाजी
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 2 रन के करीबी अंतर से जीत के बाद बताया है कि उन्होंने आखिरी ओवर में अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए क्यों चुना?
हार्दिक पांड्या और शिवम मावी(साभार AP)
मुंबई: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज की शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। इसके बाज श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 160 रन पर ढेर करके बाजी मार ली। जीत के लिए श्रीलंका को आखिरी ओवर में 13 और आखिरी गेंद में 4 रन बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी चालाकी और भारत ने कसी हुई फील्डिंग की बदौलत ऐसा मेहमान टीम को नहीं करने दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
कप्तान कहलाने की हो गई है आदत, मैं चोटिल नहीं हूंजीत के बाद हार्दिक पांड्या ने खुद को भारतीय टीम का कप्तान कहे जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे अब भारतीय टीम का कप्तान कहलाने की अब आदत हो गई है।' फील्डिंग के दौरान कैच लेने के बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में उन्होंने अपनी चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा, मेरी लोगों को डराने की आदत हो गई है लेकिन मैं मुस्कुरा रहा हूं इसका मतलब पूरी तरह ठीक हूं। वो क्रैंप था। मैं पूरी तरह ठीक हूं। ये थोड़ी मुश्किल रात थी, मैं ठीक से सो नहीं पाया और पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं पी सका। इस वजह से आज मांसपेशियों में खिचांव आ गया।
इसलिए अक्षर पटेल के हाथों में थमाई आखिरी ओवर में गेंदआखिरी ओवर में 13 रन बचाने के लिए हार्दिक ने अक्षर पटेल के हाथों में गेंद थमाई थी। अपने इस फैसले के बारे में हार्दिक ने कहा, मैं अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहता हूं। ऐसा करने से हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी। हो सकता है कि हम ये मैच हार जाते लेकिन सीखने के लिहाज से ये ठीक होता। द्विपक्षीय सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा है। हमारी टीम युवा है, ईमानदारी से कहूं तो आज युवा खिलाड़ियों ने हमारी मैच में वापसी कराई।
शिवम मावी को मैच से पहले दी थी ये सलाहडेब्यू मैच में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, मैंने हार्दिक को गेंदबाजी करते देखा है मैं उनकी ताकत से वाकिफ हूं। उन्होंने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी। आज मैंने उससे कहा था कि सामान्य तरीके से अपनी गेंदबाजी करो और रन पड़ने की चिंता मत करो।
ऐसी परिस्थिति हुई तो फिर संभालूंगा नई गेंदहार्दिक ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, अगर ऐसी ही परिस्थितियां वहां(पुणे में)होगी हैं तो मैं नई गेंद के साथ जिम्मेदारी संभालूंगा। मैं जब से आईपीएल में लौटा हूं नेट्स पर लगातार नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा हूं। मैंने गेंद को अंदर की तरफ स्विंग कराना भी सीख लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited