IND vs NZ 2nd T20: 100 रन चेज करने में छूटे टीम इंडिया के पसीने, हार्दिक पांड्या के निशाने पर आई लखनऊ की पिच
न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लो स्कोरिंग मैच में करीबी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच पर सवाल उठाए हैं और इसके व्यवहार को चौंकाने वाला बताते हुए अच्छी पिच बनाने की वकालत की है।
हार्दिक पांड्या(साभार AP)
लखनऊ: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद लखनऊ में करो या मरो के मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम को गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 99 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में भारतीय टीम को पसीने छूट गए। एक गेंद शेष रहते भारतीय टीम को जीत मिली और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
स्पिनर्स के दबदबे वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 6 विकेट के अंतर से एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा, हमें शुरुआत से ही भरोसा था कि मैच हम ही जीतेंगे। हालांकि मैच बेहद करीबी हो गया, जीत देर से मिली लेकिन जो भी है वो ये है। मैं बाहर से ये कह रहा था कि जो लोग बीच मैदान में है वो शांत रहे, क्योंकि इस तरह के मुकाबलों एक-एक पल जरूरी होता है और सबसे ज्यादा अहम होता है ना घबराना।'हार्दिक ने जीत के लिए टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, हमने जोखिम उठाने से बेहतर स्ट्राइक रोटेट करना समझा।
चौंकाने वाली पिचपिच के बारे में चर्चा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ये पिच चौंकाने वाली है। हमें अच्छी पिच बनाना सुनिश्चित करना होगा। 120 रन के आसपास भी इस मैदान पर मैच जिताऊ हैं।
गेंदबाजी के दौरान ये था प्लानपहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 99 रन पर रोकने के बारे में हार्दिक ने कहा, हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे। हमने ये सुनिश्चित किया कि वो स्ट्राइक रोटेट ना कर पाएं, इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए।
नहीं दिखा ओस का ज्यादा असरलखनऊ में ओस के मैच पर असर के बारे में टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, इस मैदान पर ओस का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। उन्हें इस पिच पर हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराया। ये एक हैरान करने वाली पिच है। तेज गेंदबाजों की गेंद भी यहां शुरुआत में स्विंग हो रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited