मैंने इसे पीछे छोड़ दिया हैः पांड्या ने विश्व कप पर दी प्रतिक्रिया, बताया न्यूजीलैंड दौरे का असल मकसद
India vs New Zealand, Hardik Pandya: भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2022 की हार और उसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे के मकसद पर प्रतिक्रिया दी है। पांड्या ने बताया कि वो विश्व कप की हार को पीछे छोड़ चुके हैं।
हार्दिक पांड्या (AP)
India vs New Zealand T20: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से लगातार भारतीय टीम को लेकर आलोचनाएं और सवाल उठते आए हैं। इसी बीच टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई और विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 6 भारतीय खिलाड़ी इस दौरे से बाहर रहे। युवा टीम के साथ न्यूजीलैंड पहुंचे हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच के बारिश के कारण रद्द होने के बाद विश्व कप की हार और मौजूदा दौरे के मकसद को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
ृभारतीय कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के मौजूदा दौरे का मकसद नये खिलाड़ियों की भूमिका में स्पष्टता और उन्हें मौका प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पिछले नतीजों के बारे में सोचने में भरोसा नहीं करती। पांड्या ने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी भले ही उम्र से युवा हों लेकिन अनुभव के मामले में नहीं हैं। ये काफी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेल चुके हैं और काफी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हालात की मांग होती है तो मैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी विभिन्न भूमिकायें निभायेंगे लेकिन यह दौरा नये खिलाड़ियों के लिये और अधिक स्पष्टता, मौके और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका देने के लिये है।’’
मैंने विश्व कप को पीछे छोड़ दिया है
हार्दिक पांड्या ने विश्व कप की हार को लेकर कहा, ‘‘विश्व कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है। निराशा रहेगी लेकिन हम पीछे जाकर चीजें नहीं बदल सकते। हम अब आगे के बारे में, इस श्रृंखला के बारे में सोच रहे हैं।’’ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited