'जब से इस चीज का डर निकला...', हार्दिक पांड्या ने अपने धाकड़ एटीट्यूड पर किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। पांड्या ने तीन विकेट हासिल करने के अलावा 40 रन की पारी खेली। पांड्या अपने धाकड़ एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं। वह निडरता के साथ हर चीज का सामना करते हैं। पांड्या ने अपने एटीट्यूड को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

हार्दिक पांड्या

मेलबर्न: हार्दिक पांड्या को कुछ साल पहले कोई अंदाजा नहीं था कि उनका भविष्य क्या होगा लेकिन एक बार असफलता का भय निकल गया तो उन्हें अपना यह स्वरूप पसंद आने लगा। गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिये रिहैबिलिटेशन करने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और नयी टीम गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया और भारत के लिये कुछ महत्वपूर्ण हरफनमौला प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, इस साल उनके दो सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रहे जिसमें उन्होंने खेल के दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। पांड्या से जब पीटीआई ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय था जब मैं नहीं जानता था कि हार्दिक के लिये अगली चीज क्या है। इसलिये मुझे अपनी सोचने की प्रक्रिया में काफी शामिल होना पड़ा और फिर मैंने खुद से पूछा, ‘‘आप जिंदगी से क्या चाहते हो?’’

End Of Feed