जीवन के उतार चढ़ाव में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चेहरे पर मुस्कान बरकरार

Hardik Pandya: बीते कुछ महीने हार्दिक पांड्या के लिए बेहद कठिन रहे हैं। हाल ही में नताशा से उनके तलाक की खबरों पर भी आधिकारिक रुप से मुहर लग गई। इन तमाम कठिनाईयों के बाद भी हार्दिक के चेहरे पर शिकन नहीं है।

हार्दिक पांड्या (साभार-X)

Hardik Pandya: भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को फिटनेस को छोड़कर अपनी जिंदगी को सुर्खियों में बनाये रखने वाले मुद्दों पर कुछ नहीं बोले। पांड्या इस समय मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन उनके चेहरे पर आप इन चुनौतियों की शिकन नहीं देख सकते जिन्हें वह अच्छी तरह छुपाये हैं।

हाल में इन घटनाओं के कारण वह चर्चा का विषय बने रहे। पर उन्होंने अपने ‘खेल परिधान ब्रांड’ के लांच के मौके पर सभी भावनाओं को छुपाते हुए फिटनेस पर लंबी बातचीत की। दो दिन पहले पांड्या और नताशा स्टेनकोविच ने आधिकारिक तौर पर शादी के चार साल बाद अलग होने की घोषणा की थी। इससे ठीक पहले वह श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गये। हालांकि शनिवार को उन्होंने बस फिटनेस के बारे में बात की।

पांड्या ने कहा, ‘‘जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है। इसलिये जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था तो ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता। ’’

End Of Feed