MI vs RR: मैच के बाद हार्दिक ने बताया, राजस्थान के खिलाफ कहां चूकी मुंबई इंडियंस

MI vs RR: राजस्थान ने अपने घर पर खेले गए आखिरी मुकाबल में मुंबई को आसानी से हरा दिया। राजस्थान ने इस मैच को 9 विकेट से जीता। जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य को उसने 8 गेंद शेष रहते केवल जोस बटलर का विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • मुंबई और राजस्थान का मुकाबला
  • राजस्थान ने 9 विकेट से जीता मैच
  • मैच के बाद हार्दिक ने बताया कहां हुई चूका

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों मुकाबले में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे। मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 104) ने नाबाद शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की जिससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के मारे।

मुंबई इंडियन्स ने इससे पहले तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए।

पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया लेकिन तिलक और निहाल जिस तरह खेले, वह शानदार था। हमने पारी का अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए और इसलिए हमने 10 से 15 रन कम बनाए।’’

End Of Feed