DY Patil T20 Cup: हार्दिक की दमदार वापसी, 4 महीने बाद गजब रंग में दिखे MI के कप्तान

DY Patil T20 Cup: चोट के बाद लगभग 4 महीने बाद मैदान में लौटे हार्दिक पांड्या ने शानदार कमबैक किया। वह वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। पांड्या की वापसी टीम इंडिया और मुंबई के लिए अच्छी खबर लाई है।

Hardik Pandya, DY Patil T20 Cup

हार्दिक पांड्या (साभार-Jio Cinema ScreenGrab)

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है। दरअसल हार्दिक पांड्या 4 महीने क्रिकेट से दूर थे और अब उन्होंने वापसी करते ही गदर मचा दिया। डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में वापसी करते हुए हार्दिक अपने पुराने रंग में नजर आए। हार्दिक ने न केवल गेंदबाजी की बल्कि 2 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। 26 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले रही है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। बल्लेबाजी की बात करें तो वह 4 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

मुंबई इंडिंयस और टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

आईपीएल से पहले हार्दिक का यह प्रदर्शन न केवल मुंबई इंडियंस के लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए भी शानदार खबर है। हार्दिक पहली बार मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उतरेंगे। उन पर रोहित शर्मा के विरासत को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में हार्दिक का गेंदबाजी करना टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। इसके अलावा 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का भी आगाज होना है। हार्दिक की वापसी से टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने की छूट मिलेगी।

वर्ल्ड कप में हुए थे चोटिल

हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। यही कारण है कि वह पूरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिला। हार्दिक वापसी के लिए पिछले कुछ महीनों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे थे जिसका वीडियो वह लगातार सोशल मीडिया पर भी डालते रहते हैं। अब मैदान पर भी उन्होंने अच्छी वापसी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited