रोहित शर्मा ने वनडे की कप्तानी छोड़ी, तो KL Rahul नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा अगला कप्तान- रिपोर्ट
Who will be next Indian ODI captain? : भारतीय वनडे टीम इस समय शानदार लय में दिख रही है आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां पूरी होती नजर आ रही हैं। इसी बीच एक सवाल ये सामने आ रहा है कि जब रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम की कप्तानी छोड़ेंगे तो उनकी जगह कौन होगा भारत का अगला कप्तान?
कौन होगा अगला भारतीय वनडे कप्तान? (AP)
- कौन होगा भारत का अगला वनडे कप्तान?
- रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद क्या फैसला लेगा बोर्ड
- केएल राहुल नहीं हैं पहली पसंद-रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट इस समय कई बड़े बदलावों से गुजर रही है। हर प्रारूप में चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जो भविष्य को नजर में रखते हुए लिए जा रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 को नजर में रखते हुए भारतीय टी20 टीम में युवाओं की भरमार नजर आई है, जबकि इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय वनडे टीम में भी लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि एक ठोस टीम बनाई जा सके। अब चर्चाएं उठना शुरू हो गई हैं कि क्या जल्द ही भारतीय वनडे कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
चयनकर्ताओं ने टी20 में कप्तान हार्दिक पांड्या को सौंपी है जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान हैं। ये भी तय है कि विश्व कप 2023 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में ही मैदान पर उतरेगी। लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं है, और अगर रोहित उसके बाद या पहले वनडे की कप्तानी छोड़ते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी। जी नहीं, चर्चा केएल राहुल के नाम की नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या की है।
संबंधित खबरें
'क्रिकेटनेक्स्ट' की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि अगर रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी छोड़ते हैं तो उसके लिए दूसरा प्लान तैयार है। इस अधिकारी ने कहा, "फिलहाल इस साल होने वाले विश्व कप के लिए रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई करने के लिए सही नाम हैं, लेकिन हमको आगे की संभावनाओं पर विचार करना ही होगा। हम सिर्फ चीजों के होने और फिर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं आना चाहते। अगर विश्व कप 2023 के बाद रोहित कप्तानी छोड़ते हैं तो हमको उनके विकल्प के बारे में सोचकर रखना होगा।"
रिपोर्ट में अधिकारी आगे कहते हैं, "हार्दिक कप्तान के रूप में अच्छा कर रहा है। वो युवा है और यहां से बेहतर ही होता जाएगा। फिलहाल रोहित की जगह पर उससे बेहतर कोई और विकल्प नजर नहीं आता है। उसको समर्थन की जरूरत है और उसे निरंतर खेलने की आजादी भी मिलनी चाहिए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड, KKR Players List: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
IPL 2025 Mega Auction: 234 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर के लिए दिल्ली ने किया आरटीएम कार्ड का उपयोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited