IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पंड्या, जानिए क्या है वजह

IND vs SL, Hardik Pandya To Miss ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज खेलते हए नजर नहीं आएंगे।

हार्दिक पंड्या। (फोटो- Hardik Pandya Twitter)

IND vs SL, Hardik Pandya To Miss ODI Series: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास होने वाला है। इस सीरीज में टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया पहली बार किसी दौरे पर जाएगी। सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या 2 अगस्त से 7 अगस्त तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से हार्दिक ने भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है और ऐसा लग रहा है कि वह इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

आज घोषित हो सकती है टीम

श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति से मुलाकात करेंगे और फिर आज (16 जुलाई) टीम की घोषणा करेंगे। इस दौरान खबर सामने आ रही है कि टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान होंगे।

End Of Feed