IND vs WI T20 Series: कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने सिर ली हार की जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। जानिए सीरीज गंवाने के बाद क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान?

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या और शाई होप

मुख्य बातें
  • भारत ने विंडीज के खिलाफ 2-3 से गंवाई टी20 सीरीज
  • साल 2017 के बाद पहली बार विंडीज के खिलाफ हारा है भारत
  • सीरीज निर्णायक मुकाबले में 8 विकेट से मिली हार
लॉडरहिल: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पांचवें और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। इसके बाद बारिश के बीच गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। ऐसे में टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

मैं मौके का फायदा नहीं उठा पाया

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 के बाद पहली बार टी20आई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की जिम्मेदारी अपने सिर पर ली। हार्दिक पांड्या ने कहा, हमने शुरुआती 10 ओवर के बाद के मौके को गंवा दिया। मैं उस स्थिति का फायदा नहीं उठा सका। मुझे समय पिच पर पैर जमाने में लगा और बाद में मैं अच्छी तरह पारी समाप्त भी नहीं कर सका।

हार-जीत से नहीं पड़ता है ज्यादा फर्क

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बचाव करते हुए हार्दिक ने कहा, मेरा मानना है कि एक दल के रूप में हम खुद को चुनौती देते रहना चाहते हैं। इन सभी मैचों से हमें सीख हासिल करनी थी। हमने इसलिए आपस में चर्चा करके फैसला किया था कि जो मुश्किल राह होगी हम उसी पर चलेंगे। एक सीरीज में हार-जीत से हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन लक्ष्य के प्रति हमारा समर्पण ज्यादा अहम है।

कई बार अच्छी होती है हार

अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बारे में हार्दिक ने कहा, विश्व कप में अभी काफी वक्त है। पहले वनडे विश्व कप हमारे सामने हैं। कई बार हारना अच्छा होता है। हार से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैं उनसभी खिलाड़ियों का खास तौर पर जिक्र करना चाहता हूं जिन्होंने सीरीज के दौरान जज्बा दिखाया।

मैं अंतर्मन की आवाज पर करता हूं फैसला
पांचवें टी20 में गेंदबाजी में किए बदलाव के बारे में हार्दिक ने कहा, मुझे गेंदबाजी के दौरान जो महसूस होता है उसके आधार पर निर्णय लेता हूं। मैं ज्यादा कुछ प्लान नहीं करता हूं। मैं किसी भी स्थिति में अपने अंदर की आवाज सुनता हूं और उसी आधार पर निर्णय करता हूं।'

दिलेर हैं टीम में आ रहे युवा खिलाड़ी

युवाओं से सजी टीम का नेतृत्व करने के अनुभव पर हार्दिक ने कहा, वो सभी दिलेर खिलाड़ी हैं। ये बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा जरूरी है। जो भी युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं उन्हें खुद पर भरोसा है। ये अब आम बात हो गई है। इसके लिए वो तारीफ के हकदार हैं कि उन्होंने मैदान पर जाकर अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली। बतौर कप्तान इससे खुशी की बात मेरे लिए नहीं हो सकती।

दर्शकों को कहा शुक्रिया

मैदान पर मिले समर्थन के लिए दर्शकों को धन्यवाद देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, दर्शकों का बड़ी संख्या में समर्थन के लिए शुक्रिया। आशा करता हूं कि अगले साल विश्व कप के दौरान और बड़ी संख्या में आकर आप हमारा हौसला बढ़ाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited