Hardik Pandya: लगातार तीसरी हार के बाद अब हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा ये संदेश

IPL 2024, Hardik Pandya Tweets On Mumbai Indians Loss: आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार के बाद मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर फैंस और आलोचकों के निशाने पर हैं। मुंबई ने मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है। सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद मंगलवार दोपहर हार्दिक पांड्या ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया।

हार्दिक पांड्या ने एक्स पर संदेश लिखा (AP)

मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या ने एक्स पर पोस्ट किया खास संदेश
  • राजस्थान रॉयल्स से मुंबई इंडियंस को मिली हार
  • मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व चैम्पियन टीम हार नहीं मानेगी और हार की हैट्रिक के बावजूद मौजूदा आईपीएल में संघर्ष जारी रहेगा। गौरतलब है कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को सोमवार रात अपने ही घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ये मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार है। अब तक वे एक भी मुकाबला नहीं जीत सके हैं।

हार्दिक पांड्या ने एक्स पर पोस्ट किया, "इस टीम के बारे में आपको एक बात पता होनी चाहिये। हम हार नहीं मानते। हम संघर्ष जारी रखेंगे। हौसला बना रहेगा।"

रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद से हार्दिक को प्रशंसकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। पहले दो मैचों में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के इस सत्र के पहले मैच में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा।

End Of Feed