Video: लगातार तीन हार के बाद शिव की शरण में पहुंचे हार्दिक, की पूजा-अर्चना

Hardik Pandya Visits Somnath Temple: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी कप्तानी को लेकर लगातार आलोचना का शिकार हो रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बाबा महाकाल की शरण ली है।

Hardik Pandya somnath

हार्दिक पांड्या सोमनाथ (फोटो- PTI)

मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या पहुंचे सोमनाथ
  • धार्मिक पोषाक पहनकर की पूजा-अर्चना
  • मुंबई इंडियंस मुश्किल स्थिति में

Hardik Pandya Visits Somnath Temple: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। टीम अपने शुरुआती तीनों मैच हार गई है। मुंबई इंडियंस की टीम इस बार हार्दिक पांड्या के रुप में नए कप्तान के साथ उतरी थी। हालांकि पांड्या की कप्तानी पारी अभी तक ट्रेक से उतरी हुई है। ऐसे में उन पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। इसी बीच नए कप्तान अब बाबा महाकाल की शरण में पहुंच गए हैं।

हार्दिक पंड्या ने गुजरात के प्रभास पाटन में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए कुछ समय निकाला। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व है।वीडियो फुटेज में पंड्या को पारंपरिक पोशाक पहने, पूजा करते और प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है। सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक के रूप में ऐतिहासिक महत्व रखता है, जो पूरे वर्ष दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित करता है।

हार्दिक को करना पड़ा रहा संघर्ष

हार्दिक को आईपीएल 2024 में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा से 5 बार की चैंपियन टीम की कप्तानी संभालने के बाद, हार्दिक को अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। हार्दिक को फैंस द्वारा भी ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में उनकी सोमनाथ यात्रा उन्हें शांति प्रदान करेगी।मुंबई फिलहाल अपने सभी 3 मैचों में हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से 4 रन से हारने के बाद अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने हैदराबाद को अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल टीम स्कोर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited