T20 World Cup 2024: कनाडा के खिलाफ हारिस रउफ ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज विकेटों का शतक जड़ने वाले पेसर

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेसर बन गए।

हारिस रउफ

मुख्य बातें
  • कनाडा के खिलाफ भी हारिस रउफ ने की शानदार गेंदबाजी
  • कनाडा के खिलाफ रउफ ने अपने नाम किए 2 विकेट
  • बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट चटकाने वाले सबसे तेज पेसर्स

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कनाडा के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया। हारिस रउफ ने जैसे ही मैच में कनाडा के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने करियर के 71वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की और इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज पेसर भी बन गए।

(डेवलपिंग स्टोरी)

100 विकेट चटकाने में सबसे तेज

हारिस रउफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 14वें और दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। उनसे पहले शादाब खान 100 विकेट के आंकड़े को पार कर चुके हैं। उनके नाम 107 विकेट दर्ज हैं। इस लिहाज से हारिस अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट चटकाने वाले पहले पाकिस्तानी पेसर हैं।

विकेटों का सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज

हारिस से पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी(157), बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान(123), आयरलैंड के मार्क अडेर(131), ओमान के बिलाल खान(109), श्रीलंका के लसिथ मलिंगा(107), इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन(100) जैसे तेज गेंदबाज ही ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वो T20I में विकेटों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के सातवें तेज गेंदबाज हैं।

End Of Feed