होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

Big Bash League 2023: बिना पैड बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हारिस राउफ, फिर क्या हुआ देखें Video

Big Bash League 2023, Melbourne Stars vs Sydney Thunder: फटाफट क्रिकेट बिग बैश लीग 2023 के 12वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से हुआ। इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से मात दी। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बिना तैयारी के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंच गए। अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Haris Rauf, BBL 2023, Big Bash League 2023Haris Rauf, BBL 2023, Big Bash League 2023Haris Rauf, BBL 2023, Big Bash League 2023

हारिस राउफ। (फोटो- KFC Big Bash League screengrab)

Big Bash League 2023, Melbourne Stars vs Sydney Thunder: ऑस्ट्रेलिया की पुरुष बिग बैश लीग के 12वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स का सामना सिडनी थंडर से हुआ। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जो घरेलू या इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को नहीं मिली होगी। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ बिना तैयारी के क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंच गए। हुआ कुछ यूं कि टीम को 172 रन पर सातवां झटका लगा। इसके बाद लगातार तीन विकेट और गिर गए और इसके बाद हारिस को बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके चलते वे बिना पैड पहने और हेलमेट और ग्लव्स को हाथ में लेकर क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचे। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हारिस नहीं कर पाए खास प्रदर्शन

End Of Feed