Viral Video: हैरिस रउफ की घातक बाउंसर पर चोटिल हुआ बल्‍लेबाज, आंख के नीचे लगी गंभीर चोट

Haris Rauf bouncer injured Bas de Leede: पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला खेला गया। तेज गेंदबाज हैरिस रउफ की बाउंसर पर नीदरलैंड्स के बल्‍लेबाज बास डी लीड गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बास डी लीड की दाएं आंख के नीचे कट लगा है। बल्‍लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा।

बास डी लीड
मुख्य बातें
  • हैरिस रउफ की घातक बाउंसर पर चोटिल हुए बास डी लीड
  • बास डी लीड की दाएं आंख के नीचे गंभीर चोट लगी है
  • बास डी लीड चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर गए

पर्थ: पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) और नीदरलैंड्स के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड का मुकाबला पर्थ की तेजतर्रार पिच पर खेला गया। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने नीदरलैंड्स को 37 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। यही नहीं, पाकिस्‍तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को भी जिंदा रखा है। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और उसने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 13.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

इस मैच के दौरान एक गंभीर हादसा हुआ। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ की गेंद पर नीदरलैंड्स के बल्‍लेबाज बास डी लीड गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बास डी लीड की दाएं आंख के नीचे बड़ा कट लगा, जिससे काफी खून बह रहा था। लीड मुस्‍कुरा जरूर रहे थे, लेकिन उन्‍हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बास डी लीड रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed